आज कई ऐसी कंपनी है जो लोगों की राजा बना देती है जिसमें पैसा लगा कर लोग फॉर्स से अर्श तक पहुंच जाते है वहीं कई ऐसी भी कंपनी है जिसमें पैसा लगा कर लोग डूब जाते है आज हम ऐसी ही एक कंपनी के बारे में बात करेंगे जिस कंपनी में पैसा लगा कर लोग पछता रहे है।
कुछ दिन पहले सरकार यह घोषणा की थी कि अब पेट्रोल में इथेनॉल मिला कर चलाया जाएगा जिसके वजह से देश के शुगर कंपनी में लोग इन्वेस्ट करना चालू कर दिए थे और बहुत लोगों ने शुगर कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया था क्योंकि शुगर कंपनी में जो गन्ना का इस्तेमाल होता था उस से इथेनॉल बनाया जाएगा और बहुत कंपनी ऐसी भी है जिसने इथेनॉल बनाने की घोषणा भी कर दी थी और देश के सभी लोग शुगर कंपनी में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिए थे।
जिसमें से एक है द्वारीसेश शुगर कंपनी जिसमें लोग यह सोच कर पैसा लगाए कि यह कंपनी भी इथेनॉल बनाएगी तो इसके भी भाव बढ़ेंगे लेकिन हुआ इसके उल्टा यह शेयर आज 140 से 48 पर आगई और कई ऐसे लोग है जो आज भी इंतजार कर रहे है कि ये शेयर ऊपर जाएगा तो अपना पैसा निकाल लेंगे।
तो इस घटना से हमें यह सिख मिलती है कि कभी भी सरकार के बातों में आकर किसी भी कंपनी में पैसा नहीं लगाना चाहिए।



1 thought on “इस शेयर कंपनी में पैसा लगा कर आज लोग पछता रहे है।”