बरसों पहले शिल्पा शिरोडकर के साथ प्रोड्यूसर ने जो गलत हरकत किया उसका खुलासा एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने अब किया है बताया, वो इंसिडेंट जब प्रोड्यूसर ने उनकी परमिशन के बिना एक ऐसी बात कर दी जिससे शिल्पा शिरोडकर और उनके परिवार को बहुत तकलीफ झेलनी पड़ी थी।शिल्पा शिरोडकर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि एक बार वो अपनी एक फ़िल्म रघुवीर की शूटिंग के लिए मनाली गई हुई थी।शिल्पा शिरोडकर ने किया बहुत बड़ा खुलासा ? | Shilpa Shirodkar News
वहाँ पर उनकी फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी। फ़िल्म का शूट खत्म करने के बाद वो होटल में वापस जब अपने रूम में लौटी तो होटल स्टाफ ने उन्हें बताया कि उनके पेरेंट्स ने मुंबई से उन्हें 20 बार फोन किए हैं।इतने सारे मिसकॉल देख कर वो हैरान रह गई कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई?
ये मेरे पेरेंट्स को एक ही दिन में 20 कॉल्स करने पड़ गए। ऐसी क्या इमरजेंसी सिचुएशन आ गई? शिल्पा शिरोटकर ने रूम में आते ही अपने पेरेंट्स से बात की और पेरेंट्स से जो कुछ पता चला वो हैरान कर देने वाला था। पेरेंट्स ने बताया कि।की तुम्हारे मौत की खबर आज न्यूसपेपर्स में छपी है और कहा गया कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिल्पा शिरोडकर ने कहा कि मैं तो जिंदा हूँ, सही सलामत हूँ।न्यूसपेपर में इस तरह की खबर कैसे छपी और क्यू छपी? बाद में शिल्पा शिरोडकर ने अपने ग्रुप में अपने सेक्रेटरी को कहकर जब पता लगवाया तो ये सामने आया कि शिल्पा शिरोडकर की फ़िल्म बेवफा सनम रिलीज़ हो रही थी।

टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर थे और उन्होंने अपने भाई किशन कुमार को इस फ़िल्म से लॉन्च किया था। इस फ़िल्म को बस हवा देने के लिए या पब्लिसिटी स्टंट कराने के लिए गुलशन कुमार ने शिल्पा शिरोड कर के मौत की झूठी खबर फैला दी।शिल्पा शिरोडकर ने कहा की गुलशन कुमार ने मुझसे पूछा भी नहीं और अफवाह फैला दिया बस एक फिल्म के परमेश के लिए और उस दौरान ऐसा ही होता था, इस खबर से उनके परिवार को बहुत दिल को दुख पहुंचा।
शिल्पा शिरोडकर ने किया बहुत बड़ा खुलासा ? | Shilpa Shirodkar News


